रामपुर, नवम्बर 25 -- चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आए युवक की सोमवार की रात सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से घायल हुए युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। कोतवाली क्षेत्र के गांव गुलड़ पीपलसाना निवासी रफी अहमद जयपुर में रहकर सिलाई का कारखाना चलाते हैं। उनके भाई के बेटे की शादी की तिथि नजदीक आने पर रफी अहमद ने अपने 18 वर्षीय बेटे समीर को गांव भेजा था। सोमवार की रात समीर किसी कार्य से बाइक से स्वार नगर आ रहा था। जब वह स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित गांव जामिन गंज के निकट पहुंचा, तभी स्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी। पुलिस की म...