शाहजहांपुर, मई 25 -- निगोही (संवाददाता)। निगोही थाना क्षेत्र के जेवामुकुन्दपुर गांव में शुक्रवार की रात लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के गांव सिसौरा नकूमपुर निवासी अमित मिश्रा (34) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने चाचा सरोज के साथ चचेरे ससुर उमेश की बेटी की शादी में शामिल होने आया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। दो युवकों को हिरासत में भी लिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हरदोई जनपद के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी दो फुफेरे साले अभिषेक और अमन उसे बाइक से लेकर खेतों की ओर गए थे। बाद में घर से करीब दो सौ मीटर दूर एक चकरोड पर अमित की खून से लथपथ लाश मिली, सिर की बाईं कनपटी में गोली लगी थी। परिजनों ने शक के आधार पर अभिषेक और अमन को पकड़ लिया और पुलिस को...