शाहजहांपुर, मई 12 -- जलालाबाद, संवाददाता। क्षेत्र के धिंयरिया गांव में मजदूरी करके शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के घर में लाखों रूपए की चोरी हो गयी। क्षेत्र के धिंयरिया गांव में चोरी की वारदात सामने आई है। 11 मई को गांव में एक शादी समारोह था, जिसमें शामिल होने के लिए महिला गांव में आई थी। रात को जब वह परिवार के साथ शादी समारोह में गई हुई थी, तब चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी कर ली। सुशीला नाम की महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, वह अपने पुत्र के साथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रहती है और वहां मजदूरी का काम करती है। शादी में शामिल होने के लिए वह आई थी। मकान गांव के किनारे स्थित है, चोरों ने मकान की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा कमरे में रखी दो बक्सों के ताले तोड़कर करीब 70 किलो वजन के पीतल के बर्तन, चा...