गोरखपुर, फरवरी 8 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थानाक्षेत्र के एक गांव में आई बारात में बारातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दूल्हे के भाई ने आरोप लगाया है कि नाराज होकर चालक ने उसके साले को बोलेरो से करीब 50 मीटर तक घसीट दिया। घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबक, महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के जलालगंज निवासी लालमन के पुत्र प्रहलाद की शादी के लिए छह फरवरी की शाम को गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम चक्खान मोहम्मद में बारात आई थी। दूल्हे के भाई कृष्णा ने बताया कि बारात में किसी बात को लेकर बारातियों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। लोगों ने बीच बचाव कराते हुए समझा ...