प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- प्रतापगढ़। जेठवारा थाना क्षेत्र के मनेहू गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की चार दिसंबर को होने वाली शादी को लेकर सुरक्षा की मांग की है। थाने में प्रार्थना पत्र देकर आशंका जताई है कि गांव के कुछ अराजकतत्व बारात के दौरान विवाद खड़ा कर सकते हैं। उसका कहना है कि गांव में जब भी किसी के घर बारात आती है, कुछ लोग शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुए मारपीट करते हैं। उसने पुलिस से बारात के दिन विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...