फरीदाबाद। केशव भारद्वाज, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद में अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने बीमा एजेंट के मर्डर केस को सुलझाकर एक युवती और उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो और आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवती मृतक बीमा एजेंट की पूर्व प्रेमिका थी, लेकिन अब युवती की कहीं और शादी तय हो गई थी। इसलिए वह युवती को शादी न करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग होकर युवती ने अपने मंगेतर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या में मंगेतर के दो दाेस्त भी शामिल थे। पुलिस टीम ने सोमवार को इस मामले में दिल्ली के मीठापुर निवासी युवती और दिल्ली के ही बुराड़ी में रहने वाले उसके मंगेतर केशव को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें- फोरेंसिक का ज्ञान, क्राइम शो का जुनून; लड़की ने कैसे कराया UPSC छात्र का मर्डर पुलिस प्रवक्ता ने ...