गाजियाबाद, दिसम्बर 10 -- गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने अशोक विहार कॉलोनी में 11 नवंबर को महिला की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले का मंगलवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने महिला की बेटी के प्रेमी और हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने प्रेमिका के साथ शादी करने में लड़की की मां के बाधक बनने पर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। अशोक विहार कॉलोनी में 55 वर्षीय महिला नवासी चार बेटों और दो बेटियों के साथ रहती थीं। पति याकूब की नौ माह पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उनके चारों बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बेटियां अविवाहित हैं। 10 नवंबर की रात वह घर के बाहर चारपाई डालकर सो रही थीं। देर रात करीब 2 बजे तीन गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस अज्ञात में ...