प्रमुख संवाददाता, मई 9 -- मुजफ्फरपुर जिले हथौड़ी थाने के भदई गांव में शादी समारोह में विवाद हो गया। इसमें लड़की के भाई रजनीश कुमार ने चाचा दिलीप राम (61) की कैंची से गोदकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि भदई निवासी ब्रह्मदेव राम की बेटी की बुधवार को शादी थी। शादी के दौरान रस्म अदायगी के दौरान लड़की के भाई रजनीश और चाचा दिलीप राम के बीच विवाद शुरू हो गया। धीरे-धीरे मारपीट होने लगी। रजनीश के हाथ में कैंची थी। उसने चाचा के दाहिने तरफ सीना में गोद दिया। दिलीप जमीन पर गिर गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद रजनीश भागने का प्रयास किया, लेकिन मौजूद लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। इधर, ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि शादी समारोह क...