मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- पाकबड़ा। शादी समारोह में हुई मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर मामला छेड़खानी तक पहुंच गया। पाकबड़ा क्षेत्र के गांव निवासी पीड़िता ने आरोपी युवक पर अश्लील हरकतें करने, इंस्टाग्राम पर अभद्र बातचीत से प्रताड़ित करने और उसका तय हुआ रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...