सासाराम, मई 1 -- सासाराम में दिनारा थाना क्षेत्र के जिगना बारात में नाच के दौरान विवाद व मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की रात बताई जाती है। मृतक जिगना टोला निवासी संजय चौधरी का लगभग 15 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिगना टोला पर संजय चौधरी की बड़ी बेटी की शादी थी। जिसको लेकर भोजपुर जिला के अगिआंव थाना क्षेत्र के डिहरी टोला से बारात आई थी। जिसमें बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच-गान का कार्यक्रम चल रहा था। इसी क्रम में जिगना टोला के समीप पिपरी टोला से आए कुछ असामाजिक तत्वों ने नाच कर रही नर्तकियों के साथ अश्लीलता व अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिसका बारात पक्ष के द्वारा विरोध जताया गया। बारात पक्ष द्वारा इस बात की सूचना बेटी पक्ष को दी गई। सूचना पर दुल...