गंगापार, फरवरी 2 -- थाने पर प्रतापगढ़ जनपद निवासी प्रवीण कुमार मिश्र ग्राम पंचायत जलालपुर थाना बाघराय के लड़की की शादी हुए अभी 20 से 25 दिन ही बीता था की लड़की के ससुर बुलेट की मांग की और इस बात पर अनबन होने की वजह से उसने लड़की को घर से पिटाई करके भगा दिया, जिस पर होलागढ़ पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जलालपुर थाना बाघराय राय निवासी लड़की के पिता प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि हम अपनी लड़की की शादी 18 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत बराई हरख शुभम शुक्ला पुत्र शैलेंद्र शुक्ला के साथ की जिसमें अपनी इच्छा से अधिक उनको दान दहेज भी दिया। लड़की की विदाई भी हो गई और लड़की के घर पर पहुंच जाने के बाद उन लोगों ने एक बुलेट की मांग कर दी जिसे देने में हम सक्षम न थे। ससुर शैलेंद्र शुक्ला पति शुभम शुक्ला और राजेंद्र शुक्ला, छोटेलाल शु...