गाजीपुर, मई 15 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बरेसर थाना क्षेत्र के बरेजी मनीपुर गांव में मंगलवार की रात को शादी के दौरान फोटो खींचने को लेकर विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गई। बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की चोट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पांच को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। बेचु राजभर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही महादेव राजभर के घर बारात आयी थी। जहां पर जयमाल स्टेज पर फोटो खींचने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद मंगेस राजभर, तुलसी राजभर, महादेव राजभर, आशीष राजभर निवासी मनीरपुर, शिवशंकर राजभर, धर्मेन्द्र राजभर निवासी ग्राम रजौली एक राय होकर लाठी डंडा से मारने लगे। पिता 70 वर्षीय पतरु राजभर घर से बाहर बचाने के लिये आये तो उन्हें भी पीट दिया। इलाज के लिए मुहम्मदाबाद ले ...