मुजफ्फर नगर, मई 3 -- कस्बे में क़ुरैशी समाज के उलेमाओं ने बढ़ती महंगाई में शादियों में फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने के लिए पहल की है, जिसका उलंघन करने वालों के घर के बाहर उलेमाओं ने धरना देने की घोषणा की है। बुढ़ाना के मदरसा पीर शाह विलायत में आयोजित क़ुरैशी समाज की बैठक में उलेमाओं ने बढ़ती महंगाई में शादियों में होने वाली फिजूलखर्ची पर चिंता व्यक्त की। साथ ही सर्व सम्मति से तय किया गया कि शादियों में खाना बैठकर खिलाया जाएगा। नाश्ते में फ्रूट व खाने में जर्दा, बिरयानी, कोरमा व रोटी दी जाएगी। मेहमान व समाज के लोगों को खाना एक साथ बैठाकर खिलाया जाएगा। बैठक में मुफ़्ती आस मौ., मुफ़्ती असरार, मुफ़्ती वसीम, मौलाना अनस, कारी राशिद, हाफिज रईश, नवाब इम्तियाज, शहज़ाद इंजी., डा. इनाम, सभासद इमरान, सलीम, बालू, राशिद, अहसान, इशरार, चौधरी सादी, इस्लाम सहित सैकड़...