अमरोहा, सितम्बर 11 -- हसनपुर, संवाददाता। शादी में फायरिंग और इस घटना के करीब एक माह बाद की गई मारपीट को लेकर दिल में सुलग रही चिंगारी का बदला लेने को दोस्त ने ही सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी निवासी जीशान का मर्डर किया था। घर से बुलाने के बाद पहले जीशान को शराब पिलाई व जब वह नशे में धुत हो गया तो उसके सिर पर बाइक का चेन गियर लगे लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी। सबूत छिपाने को मोबाइल व बाइक तालाब में डाल दिए। पुलिस ने आरोपी बिलाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए यह जानकारी दी। मेडिकल कराने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि बीती सात सितंबर को उझारी के सूरजकुंड तालाब के नजदीक मेंथा फैक्ट्री पर एक युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला कुम्हारान निवासी 22 वर्षीय जीशान पु...