मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- शादी समारोह में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने लाठी डंडे व धारधार हथियारों से जानलेवा हमला कर व्यक्ति को लहुलूहान कर दिया। जिसका मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पांच नामजद सहित एक दर्जन आरोपियो के विरुद्ध जानलेवा हमला व अंगभंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। नई मण्डी थाना क्षेत्र के गांव रथेडी निवासी अनूसूचित वर्ग की महिला रुबी पत्नी कर्मवीर ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि गत दो नंवम्बर को गांव के ही पंकज की बारात बिजोपुरा कट के सामने स्थित बैक्वैंट हाल में आई थी। महिला का पति कर्मवीर भी बारात में आया हुआ था। जहां पर पुरानी रंजिश के चलते विशाल पुत्र सुदेश पाल, शेखर पुत्र दलेल व सुदेश पाल पुत्र डुलीचंद ने अपने दामाद व आठ अज्ञात आरोपियो ने उसके साथ गालीगलौज की। उस...