मिर्जापुर, अप्रैल 19 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक शादी का निमंत्रण न मिलने पर नाराज होकर विषाक्त पदार्थ पी लिया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर परीजन युवक का इलाज कराने के लिए अन्यत्र लेकर चले गए। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीस वर्षीय युवक के मामा के बेटे की शादी थी। कुछ दिनों पूर्व युवक किसी बात को लेकर मामा से नाराज हो गया। मामा ने बेटे के शादी में भांजे को नही बुलाया। इसी से नाराज होकर भांजा ने घर में रखा कीटनाशक दवा पी लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने राजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। डॉ. महेंद्र चौधरी ने बताया कि, विषाक्त पदार्थ पीने से युवक की हालत काफी गंभीर थी। उसे अन्य भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...