हमीरपुर, जून 4 -- यूपी के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी होने के बाद भी वधू पक्ष ने सरकारी अनुदान हड़पने के लिए युवती की शादी दूसरे लड़के से रिश्ता तय कर दिया। सोमवार रात एक विवाह घर में बारात आनी थी। लेकिन जब इस बात की भनक दूल्हे को लगी तो वह थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। आखिर में बारात घर में ना दूल्हा आया, ना दुल्हन और ना ही बाराती। वहीं, निमंत्रण पर आए लोगों ने खाना पीना किया। जानकारी के मुताबिक मझगवां के रहने वाले अवध नरेश का रिश्ता पास के ही गांव रौरौ की रहने वाली लड़की से साथ तय हुआ। इसी साल 23 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोनों की शादी संपन्न हुई। वधू पक्ष ने हिंदू रीति रिवाज से दुल्हन को बाद में विदा करने करने की बात कही। इसे लेकर दोनों...