गोरखपुर, फरवरी 21 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नम्बर एक में स्थित एक मैरेज हाल में शादी में पहुंची महिला से नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी कर दी। महिला ने विरोध किया तो युवकों ने पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखनाथ इलाके की रहने वाली महिला ने चिलुआताल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी को उसके पति के मित्र की बहन की शादी चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नं. एक में स्थित मैरेज हाल से होनी थी। मैं पति के साथ शादी में अपने चार पहिया वाहन से शामिल होने गई थी। खाना खाते समय पति के मित्र राजेन्द्र नगर निवासी आशुतोष अग्रवाल के मामा का लड़का महराजगंज के परतावल निवासी मनीष अग्रवाल अपने तीन साथियों के साथ नशे में धुत होकर मेरे साथ अश्लील हरकत करने ...