जहानाबाद, जून 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के बभना स्थित अपने ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आया एक युवक चार दिनों से लापता है। उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसे लेकर परिवार के लोग बेहद परेशान है। उसके साथ अनहोनी की आशंका के मधेनजर परिजन काफी चिंतित है। इस संबंध में गायब युवक शंकर कुमार के मामा मुन्ना राम ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अरवल जिला के वंशी थाना अंतर्गत भगवतीपुर अनुआ गांव का निवासी शंकर कुमार उनका भगिना है जो बभना स्थित उनके घर में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। वह दो जून से अचानक लापता हो गया। पुलिस को यह भी बताया है कि उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। इस संबंध में नगर थाने की पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है। परिजन भी अपने स्तर से ऊ...