कौशाम्बी, मई 11 -- चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव में शनिवार रात जयमाल और अन्य रस्में पूरी होने के बाद सात फेरों के पहले चढ़ावा में लाए गए नकली जेवरात देख कर कन्या पक्ष भड़क गया। लेन-देन को लेकर कहासुनी के बीच कन्या पक्ष ने शादी से इनकार कर करते हुए थाने में वर पक्ष के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सैयद सरांवा गांव निवासी अजय पाल ने अपनी बहन पूजा की शादी प्रयागराज के जार्जटाउन निवासी विजय पाल के बेटे शैलेंद्र पाल से तय की थी। शनिवार की शाम शैलेंद्र बारात लेकर सैयद सरांवा गांव पहुंचे। कन्या पक्ष ने बारात का स्वागत किया। द्वारपूजा, जयमाल व अन्य रस्में पूरी होने के बाद रात एक बजे फेरे लेने का समय आया तो वर पक्ष ने चढ़ावा में लाए गए जेवरात कन्या पक्ष को दिए। आर्टिफिसियल जेवरात देख कन्या पक्ष भड़क गया। कहासुन...