एटा, अक्टूबर 6 -- बीती शाम शिवसिंहपुर में आयोजित शादी समारोह में दावत खाने के बाद महिला और दो बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगी। लगातार उल्टी-दस्त होने के बाद तीनों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में भर्ती महिला ने बताया कि उनकी बहन की शादी थी। शादी में दावत खाने के एक घंटे बाद ही उल्टी-दस्त होने लगे। गांव शिवसिंहपुर निवासी 30 वर्षीय रीना पत्नी करमवीर की बहन की रविवार को शादी थी। शादी समारोह में रीना ने शाम को दावत खायी। दावत खाने के बाद रीना और उसकी 10 वर्षीय बेटी परी और सात वर्षीय बेटे कृष्णा की हालत बिगड़ने लगी। दावत खाने के बाद तीनों को उल्टी-दस्त होने लगे। लगातार कई उल्टी-दस्त होने से तीनों की हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती करा...