बोकारो, जून 2 -- बोकारो। रविवार को सिवनडीह में सामाजिक जागरुकता को लेकर तनजीम एहलेसुन्त बोकारो के दारूल उलुम एहले सुन्न्त हनिफया गरिब नवाज ने सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिलेभर से मस्जीद के इमाम, गांव के सदर, सचिव व दनिशवर शामिल हुए। वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की बात कही। शहर काजी हजरत मौलाना अल्हाज अलाउद्दीन खान ने कहा कि मुस्लिम समाज में फैल रही बुराइयों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सुधारने का काम किया जाएगा। कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें मुसलमानों की शादी में दहेज प्रथा पर रोक लगाना प्रमुख रूप से शामिल रहा। मौके पर तंजीम एहलेसुंत बोकारो के प्रवक्ता मैलाना मो इलयास फैजी, तंजीम के सदर मुफ्ती खालिद हुसैन, मिस्बाही मौलाना मुस्लिम, मौलाना दिलदार, मौलाना मंजूर, मौलाना मुमताज, कारी उल्फत साहब, मौलाना शफी...