बुलंदशहर, जून 21 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर किसी तरह पीड़ित युवक को बचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव धामनी निवासी ननुआ ने तहरीर देते हुए बताया कि 7 जून को उसके परिवार में रंजीत सिंह की बेटी की बारात आयी थी। गांव के लोग व बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी डांस के दौरान गांव के लवकुश, पुष्पेन्द्र,बल्लू व कोशिन्द्र एक युवक से झगड़ा करने लगे। जिसे प्रार्थी के बेटे ने रोकना चाहा तो उन्होंने उसे जमीन पर गिर दिया और लात घूसों से जमकर मारपीट की। जिसे ग्रामीणों ने मुश्किल से बचाया जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने नामजद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ल...