निज संवाददाता, जून 26 -- बिहार के भागलपुर जिले में एक शादी के दौरान जमकर बवाल हो गया। यहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा और उसकी मां की जमकर पिटाई कर दी गई। नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरह के नवटोलिया मोहल्ले में बुधवार की शाम एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारात निकलने से पहले की रस्मों के बीच डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। घटना में दूल्हा और उसकी मां के साथ मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। नगरह नवगछिया निवासी नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की एक लड़की से तय हुई । विवाह का आयोजन बुधवार की रात नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में होना था। शादी से पहले की परंपरागत रस्म वैसी काली मंदिर से पूर्ण कर परिवारजन और रिश्...