मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- शादी में बारात चढ़त के दौरान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोरा मुस्तकम में दो युवकों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक युवक ने दूसरे पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें पीड़ित बाल-बाल बच गया। आरोपी तमंचा लहराते हुए वहां से भाग गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला सब्जी मंडी निवासी विशाल चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो नवंबर को उसके दोस्त वरुण पाल की शादी थी। शादी में शामिल होने वह मोरा मुस्तकम स्थित एसी फार्म हाउस गया था। वहां डांस के दौरान विशाल का काजीपुरा निवासी अंकुर पाल से विवाद हो गया। उस समय लोगों ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद रात करीब 11:30 बजे अंकुर पाल अपने घर से तमंचा लेकर आया और विशाल को घेर लिया। आरोपी हवा में तमंचा लहराते हुए हवाई फ...