गोरखपुर, मई 5 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव में लड़की की शादी में आई बारात में डांस करने के दौरान विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 17 नामजद व 18 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरवा गांव के टोला कैलाशनगर में एक मई को योगेन्द्र के भाई की लड़की की शादी थी। शादी में आए बारात में नाचने को लेकर घराती अजय, विजय व गांव के गोविन्द, अरविन्द, राजन, सूरज, रम्भू से कहासुनी हो गई। किसी तरह समझाने से मामला शांत हो गया। लेकिन दूसरे दिन उसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर लाठी डंडे चले, जिसमें एक पक्ष के राजेन्द्र, अर्जुन व...