बकेवर (इटावा), नवम्बर 30 -- यूपी के इटावा में खाना गर्म न होने पर दूल्हेराजा का पारा चढ़ गया। आव न देखा ताव कटार निकाल मौसेरे साले पर वारकर दिया। हंगामा बढ़ने पर बवाल शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुलह कराने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। गुस्से में आया दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया। यह वाकया शुक्रवार रात इकदिल क्षेत्र में आई एक बारात का है। इकदिल क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने थाने में पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी ऊसराहार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय की थी। शुक्रवार को बारात परशुपुरा के पास स्थित संजय पैलेस गेस्ट हाउस में धूमधाम से पहुंची। दोनों ओर मेहमानों का स्वागत हुआ और देर शाम तक वर-वधू पक्ष के बीच रस्में चलती रहीं। जयमाल का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद भोजन ...