बाराबंकी, नवम्बर 7 -- बाराबंकी। वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी न करें। एक चालक के हाथ में कई जिंदगियों की स्टेयरिंग होती है। सुरक्षित चलें और नियमों का पालन करें। दरअसल गुरुवार को पटेल तिराहे पर किसी निकाह में शामिल होने जा रहे वाहन चालक पर यातायात प्रभारी की नजर पड़ गई। वह सीट बेल्ट नहीं लगाया था। फिर क्या था वहां मौजूद यातायात प्रभारी रामयतन यादव पहंुच गए। इसके बाद चालक को सीट बेल्ट लगाने के साथ साथ यातायात नियमों का भी पाठ पढ़ाने लगे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूकता ही सुरक्षा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...