बदायूं, नवम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे कासगंज के रहने वाले दो भाइयों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे के बाद पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है, जबकि चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के गंजडुंडवारा रोड स्थित किला मंदिर कादरचौक गांव के पास हुआ। बाइक पर सवार कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र तरसी गांव के रहने वाले अतुल (23) पुत्र राजेंद्र अपने चचेरे भाई पंकज (26 ) पुत्र महेश के साथ बाइक पर सवार होकर उझानी कोतवाली के रौली गांव में आयोजित शादी सम...