हाथरस, जुलाई 6 -- -मुरसान क्षेत्र के गांव बगुली के निकट अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवारों को टक्कर -इगलास के गांव बेसवां का रहने वाला था युवक, रिश्तेदार के साथ जा रहा था शादी में -युवक की मौत से परिवार में मचा कोहराम, गंभीर रूप से घायल का चल रहा उपचार हाथरस, संवाददाता। मुरसान क्षेत्र के गांव बगुली के निकट शुक्रवार रात बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया। मृतक युवक फाइनेंस का काम करता था। वह राया में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के गांव बेसवां निवासी 31 वर्षीय टीटू शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा फाइनेंस का काम करता था। शुक्रवार को वह अपनी बहन के देवर की शादी में शामिल होने के लिए अपने रिश्तेदार तनु शर्मा के साथ बाइक से...