बरेली, नवम्बर 24 -- भमोरा। शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की वैन में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें मासूम समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव धनतिया निवासी लवलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुड्ढा में रहने वाले उनके मामा की बेटी की शनिवार को बरेली-बदायूं रोड स्थित एक बारात घर में शादी थी। उसमें शामिल होने के लिए लवलेश पत्नी सुनीता, बेटी, दामाद, धेवते रियांश, रिया और दिल्ली निवासी राजेंद्र, नवादा की ज्योति, सरला देवी, धनतिया की कुमकुम और अनुज कुमार के साथ वैन से जा रहे थे। बरेली-बदायूं हाईवे पर आलमपुर जाफराबाद गांव के पास पीछे से ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी, जिससे वैन में सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...