शाहजहांपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर, संवादाता। शादी में कार से जा रहे की खुशियों में शरीक होने जा रहे दो दोस्तों के परिवार उस वक्त गम में डूब गए, जब उनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में किया गया। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लखीमपुर जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शुभम शुक्ला और हरदोई जिले के थाना मझिला क्षेत्र के नगरिया गांव निवासी 35 वर्षीय विनीत कार से मोहम्मदी क्षेत्र के रेहरिया गांव स्थित एक शादी समारोह में जा रहे थे। दोनों आपस में दोस्त थे। बताया गया कि श...