अमरोहा, जून 27 -- शादी में जाने की बात कहकर घर से निकले बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो एक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरा वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था। 24 घंटे के भीतर उसने भी दम तोड़ दिया। दो दोस्तों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वह घायल कैसे हुए, इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। गमगीन माहौल में दोनों के शव सुपुर्दे खाक कर दिए हैं। शहर के मोहल्ला कुरैशी निवासी सदाकत बेग का 24 वर्षीय बेटा अदनान व मोहल्ला बाजार रज्जाक निवासी माकूल अहमद का 22 वर्षीय बेटा तौहीद करीबी दोस्त थे। अदनान एक पैथोलॉजी लैब में नौकरी करता था जबकि तौहीद अपने मामा के जूते के शोरूम में हाथ बंटाता था। सोमवार देर शाम दोनों बाइक लेकर घर से निकले थे। अदनान ने परिजनों को बताया था वह तौहीद के साथ एक शादी में जा रह...