औरैया, नवम्बर 24 -- मुरादगंज रोड पर सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह लहूलुहान हो गए। मृतक की पहचान अयाना थाना क्षेत्र के कोठी महरथपुर निवासी उदय किशोर के रूप में हुई है, जो राजमिस्त्री का काम करते थे। बताया गया कि उदय किशोर अपने भतीजे के साथ दिबियापुर स्थित मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मुरादगंज रोड के पास पहुंची, पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना लगभग शाम 7 बजे की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़...