बदायूं, नवम्बर 10 -- अलापुर, संवाददाता। शादी समारोह में दावत खाने जा रहे दो बाइक सवारों को सामने से आ रही घोड़ा बुग्गी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। अचानक हुई इस दुर्घटना से खुशियों के माहौल में मातम पसर गया और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। हादसा अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला-अलईनगला मार्ग पर हुआ था। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अलापुर के वार्ड नंबर छह के रहने वाले 35 वर्षीय दीनदयाल पुत्र गंगा सहाय अपनी बाइक से थाना क्षेत्र के चितौरा गांव की रहने वाली अपनी चाची सुखरानी पत्नी उमेश, हिमांशु और सालो की पत्नी चमेली पत्नी सुरजीत के साथ बारीखेड़ा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ककराला-अलईनगला मार्...