एक संवाददाता, मई 8 -- बिहार के गाया जिले के फतेहपुर में एक शादी समारोह में जयमाला रस्म के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर बवाल मच गया। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग झगड़ गए और जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद बाराती के साथ ही दूल्हा भी जयमाला से ही फरार हो गया। दुल्हन फेरों के लिए दूल्हे के इंतजार में बैठी रही। मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में बुधवार रात का है। बताया जा रहा है कि सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे का गुरपा थाना क्षेत्र की नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में विजय यादव के यहां बारात आई थी। गांव में जब बारात पहुंची तो लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को अच्छे से नाश्ता-पानी कराया। इस...