सहारनपुर, नवम्बर 23 -- गंगोह। क्षेत्र के कुतुबखेड़ी गांव में शनिवार देर रात शादी समारोह के दौरान खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग की लपटें उठने लगी। यह सब देख रसोई में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के बाहर भागने लगे। समय रहते पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार कुतुबखेड़ी में मिंटू सहगल की बेटी की शादी है और घर पर तैयारियां चल रही थीं। रसोई में खाना बनाते समय दो सिलेंडरों से रिसाव के कारण आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई और लोग घरों से निकल आए। सूचना पर गंगोह पुलिस पहुंची और एहतियातन पूरे क्षेत्र को खाली कराया। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों सिलेंडरों में उठ रही आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया और कोई जनहानि नहीं होने से बच गई।...