बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता बबेरू रोड स्थित शहर के फूटाकुआं लोधेश्वर नगर में परिवार शादी में शामिल होने गांव चला गया। सूना घर पाकर चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। आलमारी के लॉकर तोड़कर दो लाख के जेवर व 50 हजार रुपये ले गए। पड़ोसी की सूचना पर दूसरे दिन परिवार पहुंचा तो सामान बिखरा मिला। लोधेश्वर नगर फूटाकुआं निवासी विकास सिंह ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि 29 नवंबर को गांव नंदना (अतर्रा) में छोटे भाई की शादी थी। उसमें पूरा परिवार गया था। रात में चोरों ने घर व आलमारियों का ताला तोड़कर दो लाख के जेवर और 50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। पड़ोसी रिस्तेदार ने दूसरे दिन फोन से चोरी की जानकारी दी। वह घर पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों ने बच्चों के कपड़े व किताबें आदि जला दी थी। आलमारी का लॉकर टूटा था। जेवर व...