सहारनपुर, नवम्बर 5 -- थाना सदर बजाार के ब्रह्मपुरी कॉलोनी के शादी में गए परिवार के घर चोरों ने धावा बोल दिया। पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ 31 अक्टूबर को भतीजी की शादी में लक्सर गए थे। जब वह तीन नवंबर को शाम लौटे तो मकान के ताले टूटे और घर के सामान बिखरे हुए थे। चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने, चांदी के सिक्के और लगभग 50 हजार रुपये नकद ले गए। कुल चोरी का अनुमान तीन लाख रुपये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...