फिरोजाबाद, मई 9 -- थाना जसराना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जरेला निवासी 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र हुकुम सिंह अपने साथियों के साथ एक शादी समारोह में गुरुवार को भाग लेने गया था। वह शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान बनवारा के समीप वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में वहां कुछ लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने घटना के बारे में पूछताछ की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...