उरई, दिसम्बर 13 -- जालौन। संवाददाता। कस्बा के मोहल्ला नया भवानीराम उरई रोड पर पेट्रोल टैंक के सामने रहने वाले फौजी के घर को गुरुवार रात चोरों ने निशाना बनाया और घर के गेट पर लगे ताली को तोड़कर अंदर घुस गए घटना के वक्त फौजी की पत्नी और परिवार के बाकी लोग एक शादी में शिरकत करने गए हुए थे जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने घर की सैफ का लॉक तोड़ा और फिर उसमें रखे लाखो के जेवर और नगदी लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया भवानीराम उरई रोड पर पेट्रोल टैंक के सामने फौजी संजीव कुमार निवासी आलमपुर का मकान है। हाल ही में उनका झांसी ट्रांसफर हुआ है। उनकी पत्नी अनुराधा मकान में रहती हैं। उनके सहयोग के लिए परिवार लोग आते जाते रहते हैं। अनुराधा के चाचा लालता प्रसाद कोंच थाना क...