मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक प्रापर्टी डीलर के घर में चोरों ने धावा बोलकर जेवरात और नकदी उड़ा ली। घटना के समय प्रापर्टी डीलर का परिवार शादी समारोह में था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतलनगरी सूरज नगर निवासी ठाकुर अखिलेश सिंह प्रापर्टी डीलर है। मंगलवार को अखिलेश सिंह अपने परिवार के साथ मूंढापांडे के मानपुर पट्टी गांव में भाई सतीश चौहान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। इसी बीच चोरों ने उनके मकान को निशाना बना लिया। बुधवार सुबह पड़ोसी मुकेश ने अखिलेश को फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है, जिसके बाद अखिलेश सिंह तत्काल घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि चोर मकान के ताले तोड़कर घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखे दो सोने के लॉकेट, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, ...