देहरादून, नवम्बर 19 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दून से शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ गए परिवार के बंद घर में चोरी हो गई। 13 दिन बंद रहे घर से चोर नगदी और गहने चुराकर ले गए हैं। शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि नफीस निवासी कन्हैया विहार, कारगी ने तहरीर दी। बताया कि वह अपने परिवार के साथ बीते चार नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे। 17 नवंबर को छोटे भाई अनीश के साथ वापस आ गए। बड़े भाई आलम नहीं लौटे। लौटकर देखा तो घर के ताले टूटे मिले। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अनीश को घटना के बारे में बताया। तब चेक किया। इस दौरान पता लगा कि चोर घर से नगदी और कीमती गहने चुराकर ले गए हैं। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मुक...