वाराणसी, अप्रैल 25 -- कछवांरोड, संवाद। खोचवां (मिर्जामुराद) स्थित पानी टंकी के पास शुक्रवार सुबह गांव के ही 17 वर्षीय किशोर नीलमणि उर्फ नीलू का शव नीम के पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। वह गुरुवार रात दोस्तों के साथ शादी समारोह में गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। नीलमणि के पिता भैयालाल ने मिर्जामुराद पुलिस को बताया कि गुरुवार देर शाम गांव में आई बारात में वह अपने चार दोस्तों के साथ गया था। उसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह उसकी खोजबीन कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि उसका शव पानी टंकी के पास फंदे से लटकता मिला है। मौके पर परिजन पहुंचे तो देखा शव के पास टूटा बेल्ट भी गिरा था। ग्राम प्रधान की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस पहुंची। फोरेंसिस टीम और डॉग स्क्वॉयड के साथ एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव भी पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लि...