अमरोहा, नवम्बर 22 -- अमरोहा, संवाददाता। चोरों ने कारोबारी के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये कीमत के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना को तब अंजाम दिया जब परिवार एक शादी समारोह में गया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को परिवार के ही किसी सदस्य पर चोरी करने का शक है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इकरार नगर में मुबारक अली का परिवार रहता है। पहले वह सऊदी अरब में नौकरी करते थे लेकिन अब यहीं परिवार के साथ में रहते हैं। बीती छह नवंबर को मुबारक अली की साली की शादी थी। लिहाजा, वह पत्नी और परिवार के अन्य लोगों के साथ बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव चांगीपुर पुरैनी में अपनी ससुराल गए हुए थे। शादी निपटने के बाद 10 नवंबर को जब वह घर वापस लौटे तो कमरे के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। ...