हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 24 -- सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीणा राम टोला वार्ड 6 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बांसबाड़ी में बने गड्ढे में महिला का शव दिखा। महिला शादी के रस्म में गीत गाने रविवार रात घर से निकली थी। लेकिन अगले दिन उसका शव बरामद हुआ। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। महिला की पहचान वार्ड 6 रामटोला के ही कुलदीप राम की पत्नी रेखा देवी(46) के रूप में हुई। तब तक लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ शिवेन्द्र कुमार अनुभवी और सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद महिला के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। इधर, मृतका के छोटे पुत्र पिंटू ने बताया कि रविवार रात करीब 9 बजे के बाद मां रेखा देवी और बहन अंश...