बिजनौर, जून 20 -- शादी-बारातों में छोटी-छोटी बातों पर हंगामा और मारपीट के मामले आपने जरूर देखे होंगे। ऐसा ही एक केस यूपी के बिजनौर जिले से सामने आया है। थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह के दौरान खाना खत्म हुआ तो दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले। मारपीट में एक ही पक्ष के करीब तीन लोग घायल हो गए। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक नेता जी भी लात घूंसे बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी। वही शादी का खाना खा रहे मेहमानों और ग्रामीणों में उस समय हड़कंप मच गया। जब खाना खत्म होने के बाद एक महिला द्वारा खाना मांग लिया गया, जिसके बाद शुरू कहासुनी मारपीट में बदल गई। दोनों पक्षों ने ए...