रुद्रपुर, मार्च 3 -- जसपुर, संवाददाता। दो अलग अलग मामलों में दहेज में कार न मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। महिलाओं ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत महुआडाबरा निवासी सरिता ने कहा कि उसका विवाह पांच साल पहले पीपल गांव मुरादाबाद के करनपाल सिंह के बेटे अनुज से हुआ था। शादी में नगदी, सोना और ब्रेजा कार दी गई थी। दो बच्चे होने तक सब कुछ ठीक रहा। पति अनुज, सास मुनेश देवी, ससुर करनपाल सिंह, देवर रुजत चौधरी कम दहेज लाने का ताना देने लगे। मानसिक रूप से परेशान कर फारच्यूनर कार की मांग करने लगे। आरोप है कि ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया। दोनों बच्चों को जबरन अपने पास रख लिया। विवाहिता ने केस दर्ज कराया है। ग्राम पुरनपुर निवासी जिज्ञासा चौहान ने कहा कि चार साल पहले उसका विवाह...