हापुड़, फरवरी 15 -- दहेजलोभी लोगों ने एक युवती और परिवार को झकझोर दिया। क्योंकि जिस घर में उन्होंने अपनी पुत्री का निकाह तय किया था, उस परिवार ने दहेज में कार नहीं मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। इतना ही नहीं निकाह से पहले मिले सारे माल को भी हड़प लिया। जब परिवार के लोग आरोपियों से वार्ता करने गए तो उनके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। अब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम गोंदी निवासी निजारत ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी भतीजी निशा का रिश्ता जिला मेरठ के थाना किठौर के गांव इनियतपुर राधना निवासी जान मौहम्मद उर्फ भूरे के साथ तय हुआ था। रिश्ते में जान मोहम्मद के परिवार वाले खालिद, बहन तबस्सुम, बहनोई तालिब को 71000...