नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- कानपुर में सामूहिक विवाह समारोह में अव्यवस्थाओं का खामियाजा जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह को भुगतना पड़ा। अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने शिल्पी सिंह को कानपुर से हटाकर समाज कल्याण निदेशालय लखनऊ से अटैच कर दिया है। उनकी जगह संभल में तैनात शिवम सागर को कानपुर भेजा गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सीएसए में 562 जोड़ों का विवाह समारोह हुआ था। यहां खाने की कमी की वजह से लूट मच गई थी। किसी को रोटी मिली तो सब्जी नहीं मिली थी। रसगुल्ला के लिए सबसे ज्यादा मारामारी हुई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ठेकेदार ने बताया था कि 450 जोड़ों और उनके परिजनों के लिए ही खाने की व्यवस्था कराई गई थी। इसके अलावा जोड़ों को दिए जाने वाले उपहारों में भी खामी पाई गई थी। इस पर सीडीओ के निर्देश पर मामले की जांच एडीएम सिट...